पीएम मोदी सैनिकों से बोले- हम आपकी वजह से चैन की नींद सोते हैं, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

पूरे भारत में आज दिवाली की धूम (Diwali Celebrated) है। ऐसे में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector) का दौरा किया और सीमा (Border) पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की। साथ ही पीएम मोदी ने सैनिकों के साथ दिवली (Diwali) के त्योहार को सेलिब्रेट किया और उन्हें मिठाई बांटी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को संबोधित किया। चलते जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की पांच बड़ी बातें…

पीएम मोदी के संबोधन की 5 बड़ी बातें

1- पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में आपकी भूमिका पर हमें गर्व है। मैं कॉल का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, मैं नहीं चाहता था कि कोई पीछे छूट जाए। लेकिन आप विजेता बनकर सामने आए। हम आपकी वजह से चैन की नींद सोते हैं।

2- भारत की सेना की दुनिया में एक अलग पहचान है। आप पेशेवर हैं, लेकिन आपकी मानवता आपको सबसे अलग बनाती है। आपके लिए यह नौकरी नहीं है। आप महीने की पहली तारीख को वेतन के लिए यहां नहीं हैं। यह आपके लिए एक साधना (सेवा) है। हमारी सेना सिर्फ सीमा पर सेवा नहीं करती है बल्कि आप महामारी में मदद के लिए आगे आए हैं। जहां कोई नहीं जाता, वहां हमारी सेना पहुंच जाती है।

3- पहले यह माना जाता था कि सेना के लिए सभी उपकरण विदेश से आएंगे। रक्षा में आत्मनिर्भरता का उद्देश्य इसे ठीक करना है। हमारा देश ऐसा कर सकता है और दिखाया है कि यह संभव है। हम अर्जुन टैंक, तेजस बना रहे हैं। आयुध फैक्ट्रियां बनाएगी आधुनिक हथियार, नए रक्षा स्टार्टअप सामने आए हैं।

4- महिलाएं अब सेना में शामिल हो सकती हैं। महिला अधिकारियों को अब स्थायी कमीशन दिया जा रहा है। प्रमुख रक्षा संस्थान अब महिलाओं को प्रवेश देंगे।

5- इतिहास लिखा जाता है, फिर से लिखा जाता है, सरकारें आती-जाती रहेंगी। लेकिन भारत 1000 साल पहले अमर था, अब अमर है और अमर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *