रायपुर में 101.76 में मिल रहा Petrol, 13 रुपये कम हुआ डीजल, जानें- दुर्ग-कोरबा का हाल

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में गुरुवार की सुबह एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पहुंचे गोपी नायक कहते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में राहत नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) का जनता को दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) है. वहीं लाइन में खड़े सतीश कहते हैं कि ये दिवाली का तोहफा नहीं बल्कि उपचुनावों में बीजेपी की हुई करारी हार का नतीजा है. इतने में वहीं मौजूद आदित्य कहते हैं, जो भी हो लेकिन दाम कम होने से जनता को अब थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि अब भी कीमत ज्यादा ही है, पेट्रोल 100 रुपये पार ही मिल रहा है. डीजल में कमी का महंगाई को कम करने में असरदार हो सकता है. फिर भी मूल्य अब भी राहत देने वाले नहीं हैं.

 

केन्द्र सरकार द्वारा बीते बुधवार की देर शाम पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया गया. नए दर गुरुवार से प्रभावी हो गई हैं. सरकार के इस राहत के बाद राजधानी रायपुर में डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पहले 106 रुपये प्रति लीटर था. यहां लगभग 13 रुपए डीजल के दाम कम हुए हैं. जबकि पेट्रोल 101.76 रुपये प्रतिलीटर की दर से बिक रहा है. जबकि दुर्ग में पेट्रोल 102.17 रुपये व डीजल 94.2 रुपये प्रति लीटर की दर है.

जानें- मुंगेली और कोरबा में पेट्रोल-डीजल के दाम
मुंगेली जिले में पेट्रोल डीजल के दामों में कमी से लोगों को मिली बड़ी राहत मिली है. डीजल में 12 रुपये 53 पैसे और पेट्रोल में 6 रुपये 31 पैसे की प्रति लीटर राहत मिली है. यहां 94 रुपये 54 पैसे में डीजल और 102.65 रुपये में पेट्रोल मिल रहा है. दीवाली से पहले लोगो को मिली राहत से महंगाई में कुछ लगाम लगने की उम्मीद है. वहीं कोरबा जिले में पेट्रोल 101.51 रुपए और डीजल 93.47 रुपए में बिक रहा है. यहां पेट्रोल 5.49 और डीजल 12.53 रुपए बीते बुधवार की कीमत से सस्ता हुआ. बता दें कि इससे पहले पेट्रोल की कीमत में लगातार 7 दिन और डीजल के दाम में लगातार 6 दिन 35-35 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई थी. सरकारी तेल कंपनियों ने बीते मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *