एक दीया जवानों के नाम: PM मोदी
नौशेरा में जवानों के बीच पहुंचे PM मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज शाम को एक दीया जवानों के त्याग, पराक्रम और वीरता के नाम जलाया जाएगा. पीएम ने कहा दियों के जोश के साथ आप सभी को दीपों के त्योहार की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
जवानों के लिए सेना में जाना नौकरी नहीं साधना: PM मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की सेना में दूसरों के लिए करुणा का भाव है. देश पर आने वाली हर आपदा, विपदा और महामारी में भी सेना जनमानस की मदद करती है. भारत की सेना में देश का विश्वास अटूट है. मेरे देश के जवानों के लिए सेना में जाना कोई नौकरी नहीं, साधना है.
सेना में बढ़ी देश की बेटियों की भूमिका
अपने संबोधन में भी पीएम ने कहा कि पहले देश के जवानों के लिए जब हथियार खरीदने होते थे, तब हमेशा दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया जा रहा है. अब देश के अंदर ही अत्याधुनिक हथियार बन रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सेना में बेटियों की भागीदारी बढ़ने पर खुशी जताते हुए इस संदर्भ से जुड़े उदाहरण भी पेश किए.