Diwali 2021: लोग मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) को प्रसन्न करने के लिए कई जतन करते हैं. लेकिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ बेहद आसान उपाय (Easy Remedies) भी हैं. इसके लिए आपको शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) में केवल कुछ खास चीजें अपने घर में लाने की जरूरत है. कमाल की बात ये है कि ये चीजें महंगी भी नहीं हैं, बल्कि चंद रुपयों में ही आपका काम आसानी से हो जाएगा.
दिवाली पर कर लें ये आसान उपाय
– दिवाली के दिन नमक का पैकेट खरीद लें और उस दिन खाना पकाने में उसी नमक का इस्तेमाल करें. साथ ही नमक के पानी का पोंछा लगाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मकता और सुख-समृद्धि आती है. पैसे आने के नए रास्ते बनेंगे.
– इस दिन साबुत धनिया खरीद लें और उन्हें पूजा में रखें. बाद में इन्हें गमले में डाल दें. ऐसा करने से घर धन-धान्य से भरा रहेगा.
पूजा में मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला जरूर अर्पित करें. बाद में माला को पैसे रखने की जगह पर रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से पूरे साल खूब पैसा मिलता है.
– दिवाली के दिन कौड़ी खरीद ले आएं और उन्हें केसर से रंग लें. पूजा में इन कौड़ियों को रखें. बाद में पीले कपड़े में उन्हें बांधकर तिजोरी में रख लें. पूरे साल खूब पैसा बरसेगा.
– शुभ मुहूर्त में गांठ वाली पीली और काली हल्दी घर ले आएं. फिर इसे कोरे कपड़े पर रखकर षडोशपचार से पूजन करें. यह टोटका मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए काफी है.