आज का राशिफल: क्या कहते हैं सभी राशियों के सितारे

मेष –  परिवार में कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं। योजना बनाकर कार्य करने से सफलता मिल सकती है। विद्यार्थियों को परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी। अधिकारियों से अच्‍छा तालमेल रहेगा।

वृषभ – दूसरों को अपनी क्षमताओं से परिचित करवा पाएंगे। संतान की शिक्षा, करियर या विवाह की चिंता रहेगी। व्‍यापार में साझेदारी लाभ दे सकती है। पति पत्‍नी के बीच अच्‍छा तालमेल रहेगा।

मिथुन – व्‍यापार में परिवर्तन लाभ दे सकता है। आपको कोई महंगा उपहार दे सकता है। किसी की शादी में जाने का अवसर प्राप्‍त होगा। बच्‍चों को घुमाने ले जा सकते हैं।

कर्क – वाहन खराब होने से देरी हो सकती है। परिवार से अशुभ समाचार प्राप्‍त हो सकता है। बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ सकता है। आर्थिक पक्ष ठीक रहेगा। माता का सहयोग प्राप्‍त होगा।

सिंह – नौकरी में पदोन्‍नति व स्‍थानांतरण के योग हैं। माता के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता हो सकती है। कोर्ट कचहरी के निर्णय आपके पक्ष में हो सकते हैं। यात्रा आवश्‍यक हो तो ही करें।

कन्या – व्‍यापार में उतार चढ़ाव के बाद लाभ की स्थितियां निर्मित हो सकती हैं। पति पत्‍नी के रिश्‍तों में प्रगाढ़ता आएगी। किसी अजनबी व्‍यक्ति पर विश्‍वास न करें। धर्म कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।

तुला – मन अकारण उदास रह सकता है। व्‍यवसाय विस्‍तार की योजना बन सकती है। कला व साहित्‍य के प्रति रुझान बढ़ेगा। नया वाहन क्रय कर सकते हैं। किसी महिला मित्र के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।

वृश्चिक – मेहमानों के आने से खर्च की अधिकता हो सकती है। कार्य में नए लोगों से अच्‍छा तालमेल रहेगा। सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है। मित्रों के साथ सुख दुख साझा करेंगे।

धनु – बुजुर्गों का आशीर्वाद व प्रेम प्राप्‍त होगा। आमदनी उत्‍तम व गतिमय रहेगी। किसी रिश्‍तेदार से मुलाकात प्रसन्‍नतादायी रहेगी। मेहनत व सकारात्‍मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे। यात्रा सुखद रहेगी।

मकर – युवाओं को करियर के नए अवसर प्राप्‍त होंगे। अधिकारी आपसे मैत्रीपूर्ण संबंध रखेंगे। परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा। धार्मिक यात्रा हो सकती है। घर परिवार में खुशहाली रहेगी।

कुम्भ – मानसिक तौर पर स्‍वयं को चिंतामुक्‍त महसूस कर सकते हैं। बच्‍चों की बेहतरी के लिए धन खर्च होगा। सोच समझकर किया गया निवेश लाभ दे सकता है। जमीन जायदाद में धोखा हो सकता है।

मीन – बच्‍चों की चिंता रह सकती है। परिवार में आपका कम महत्‍व रहेगा। सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी हाे सकती है। लंबे समय से हो रही चिंता खत्‍म होगी। प्रिय मित्र से मुलाकात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *