जांजगीर चाम्पा: थाना डभरा अंतर्गत ग्राम सराईपाली चेचन्ग के काशीराम का अपने पडोसी महिला से अवैध सम्बन्ध था जिसकी भनक उसके बेटे निर्मल सिदार लग गयी थी ,,काशीराम के रास्ते मे निर्मल सिदार रोडा बनने लगा था जिससे परेशान होकर उसने निर्मल कॊ धारदार हथीयार ( टांगी ) वार किया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी ,,पुलिस का अंदाजा है की महिला ने बीच बचाव का प्रयास किया होगा इसी दौरान काशीराम ने उस पर भी धारदार टंगिया से हमला किया होगा जिसके कारण सुनिता सिदार बुरी तरह से घायल होकर बेहोस हो गयी होगी जब डभरा पुलिस कॊ घटना की सुचना मिली तो मौके पर जाकर घायल महिला को पुलिस दुवारा खरसिया अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया गया। मारने वाला काशीराम स्वयं महिला के घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
मौके पर एस० डी०ओ०पी० श्रीमति साधना सिह ,थाना प्रभारी विवेक पांडेय जी उ नि मिश्रा स उ नि मिश्रा आर भागवत श्रीवास एवं रतन विशवकर्मा मौजूद है।
जानकारी के अनुसार मामला अवैध संबंध होने की मिल रही है। पुलिस का कहना है जब तक महिला की हालत मे सुधार नही होता मामले की स्पष्ट जानकारी नही हो पार रही है फिलहाल अपराध पंजी बद्ध कर मामले की विवेचान की जा रही है
श्रीमती साधना सिंह ( एस० डी० ओ०पी० चन्द्रपुर डभरा)
रिपोर्ट बसंत चंद्रा