रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अप्रत्यक्ष प्रणाली (Indirect system) से नगर निगमों (Municipal corporations) के महापौर (Mayor) और अन्य नगरीय निकायों (Urban bodies) में अध्यक्ष चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी (BJP) के आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने तंज कसा है.
बीजेपी चुनाव से डर रही है : CM बघेल
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बीजेपी चुनाव से डर रही है. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री (Prime Minister) से लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) और जनपद-जिला पंचायत के अध्यक्ष तक का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होता है. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता (Voters) द्वारा ही चुने जाते हैं. ऐसे में अगर महापौर और अध्यक्ष का भी चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली (Indirect System) से होता है तो इसमें विरोध (Opposed) करने की क्या बात है. बीजेपी (BJP) को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है.