卐 जय महाकाल 卐
प्रिय पाठको,
रत्नों की श्रृंखला में आज हम जानेंगे सुलेमानी हकीक के बारे में।
सूलेमानी हकीक एक बहुत ही दुर्लभ पत्थर है जो कि ईरान की माइंस से निकलता है तथा अपने अंदर में कई विशेषताओं को समेटे हुए हैं, माता लक्ष्मी का प्रिय रत्न सुलेमानी हकीक माना गया है, जिसे धारण करने से धन की प्राप्ति होती है। यह एक बहुत ही चमकीला तथा फायरिंग पत्थर होता है, यह एक काले रंग का पत्थर है जिस पर सफेद रंग अथवा अलग-अलग रंगों की धारियां होती है जिसे फायरिंग कहते हैं। यह बहुत ही चमकदार तथा खूबसूरत तांत्रिक पत्थर भी माना गया है, जो व्यक्ति तांत्रिक प्रक्रिया करता है उसे इस रत्न को अवश्य धारण करना चाहिए यह रत्न सम्मोहन भी प्रदान करने वाला कहा गया है। इस रत्न को धारण करने से समाज में राज्य में परिवार में एक सम्मानजनक स्थिति की प्राप्ति होती है।
सुलेमानी हकीक के बारे में कहा गया है की अगर यह विशुद्ध रूप से प्राप्त हो जाए तो इसे धारण करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार का ब्लेड अथवा चाकू से जल्दी नहीं कटता है अर्थात यह कहा जा सकता है कि हमारी माताओं बहनों को रसोई के समय चाकू के द्वारा जो हानि पहुंचती है, उससे बचा जा सकता है यह रत्न दुश्मनों से भी रक्षा करता है यह एक कवच के रूप में कार्य करता है। दुश्मनों, शत्रुओं का नाश करने के लिए इस रत्न की उपयोगिता मानी गई हैं।
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए अगर सुलेमानी हकीक पर साबर मंत्रों का प्रयोग कर उसे सिद्ध कर लिया जाए तो वह धन धान्य प्रदान करने वाला माना गया है यह माता लक्ष्मी का प्रिय रत्नों में से एक रत्न माना गया है इसे शिव का भी प्रिय रत्न में कहा गया है यह एक तांत्रिक रत्न है जिसे धारण करने से हमें नजर दोष तंत्र क्रिया बुरी बला से जहां बचाव होता है वही भूत प्रेत जादू टोना से भी हमारी रक्षा करता है।
सुलेमानी हकीक एक बहुत ही दुर्लभ पत्थर है इसे चांदी की धातु में धारण करना चाहिए इसे अंगूठी अथवा लॉकेट दोनों ही रूपों में धारण किया जा सकता है इसे दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन कच्ची लस्सी अथवा गोमूत्र से शुद्ध करके धारण करना चाहिए।
मित्रों यह कोई राशि रत्न नहीं है इसे कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है यह राहु शनि और केतु के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए भी कारगर है कोई व्यक्ति जिसकी जीवन में राहु केतु अथवा शनि की दशा चल रही हो तो उस समय भी इस रत्न को धारण करने से, लाभ की प्राप्ति की जा सकती है फिर भी इस रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिषी सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।
केवल रत्नों से संबंधित जानकारी आप मुझसे निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
Astro Raju chhabra(devendre singh)
“”Kundli specialist”” Falit jyotish
Contact .Mb – 07747066452 , 7000029286