टीका नहीं लगवाया है तो पेट्रोल पंप पर आपसे रोक-टोक हो सकती है। पेट्रोल भरने से पहले आपसे टीकाकरण का सबूत मांगा जाएगा। राशन डीलर, गैस एजेंसी की तर्ज पर अगर आपको टीका नहीं लगा है तो पेट्रोल भराने के लिए भी आपको इंतजार करना पड़ सकता है।
टीका लगवाने के लिए किया जाएगा प्रेरित
पहले चरण में पेट्रोल पंप पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आगामी चरण में सख्ती बढ़ेगी। हो सकता है बिना टीका लगवाए आपको पेट्रोल ही नहीं मिले। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप के लिए निर्देश जारी किए हैं। हर पंप पर एक स्वयंसेवक रहेगा। जो पेट्रोल भराने के लिए आने वाले वाहन चालकों से कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र मांगेगा। उन्होंने कहा, पेट्रोल देने से किसी भी व्यक्ति को फिलहाल मना नहीं किया जाएगा। बल्कि टीकाकरण के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि नए वैरिएंट की आशंका को देखते हुए अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं। जिन्होंने दूसरी खुराक नहीं ली है वह जल्द ले लें। टीका ही सबसे कारगर बचाव है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।
कोटेदार व गैस एजेंसी पर बढ़ी सख्ती
– जिला पूर्ति अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि राशन कोटेदार और गैस एजेंसी ने बिना टीकाकरण राशन देने और गैस सिलिंडर की होम डिलीवरी पर सख्ती बढ़ाई है। जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है उन्हें पहले टीका लगवाने को कहा जा रहा है।
टीकाकरण में लाएं गति: डीएम
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने सोमवार शाम को टीकाकरण की वर्चुअल समीक्षा की। सीडीओ ए मनिकन्डन, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डीपीओ, डीएसओ, बीएसए व सभी नोडल चिकित्साधिकारियों को टीकाकरण में गति लाने के निर्देश दिए हैं।
ये हैं आंकड़ें
– 3661164 लोगों को लग चुके हैं टीके
– 712615 राशन कार्ड धारक हैं जिले में।
– 101281 एलपीजी उपभोक्ता है जिले में।
– 20 लाख से अधिक निजी वाहन हैं शहर में।