उत्तर बस्तर कांकेर : युवा उत्सव का आयोजन : जिले में 02 नवम्बर से 07 दिसम्बर तक कार्यक्रम

विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय समिति गठित

उत्तर बस्तर कांकेर 17 अक्टूबर 2019

युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से जिले में 02 नवम्बर से 07 दिसम्बर तक विकासखण्ड एवं जिला स्तर युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। युवा उत्सव के सफल संचालन के लिए गठित जिला स्तरीय आयोजन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर तथा उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। खेल एवं युवा कल्याण के जिला खेल अधिकारी इस समिति के सचिव होंगे तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, नगर पालिका परिषद कांकेर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और शासकीय पीजी कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय कांकेर के प्राचार्य जिला स्तरीय आयोजन समिति के सदस्य बनाये गए हैं।
इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर गठित आयोजन समिति के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अध्यक्ष बनाया गया है तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस समिति के सचिव होंगे। आयोजन समिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी,  नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत एवं नगर पालिका, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय भानुप्रतापपुर, चारामा, कांकेर, नरहरपुर (सरोना), अंतागढ़, दुर्गूकोंदल तथा पखांजूर सदस्य होंगे।
युवा उत्सव का आयेाजन विकासखण्ड स्तर पर 02 नवम्बर से 15 नवम्बर तक किया जाएगा। भानुप्रतापपुर में 02 नवम्बर, चारामा में 04 नवम्बर को, नरहरपुर में 06 नवम्बर को, दुर्गूकोंदल में 08 नवम्बर को, अंतागढ़ में 11 नवम्बर को, पखांजूर में 13 नवम्बर को तथा कांकेर में 15 नवम्बर  को विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 06 एवं 07 दिसम्बर को कांकेर में होगा।
युवा उत्सव में लोकनृृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली एवं कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, मणीपुरी, उड़ीसी, भरतनाट््य, कत्थक एवं कुचीपुडी शास्त्रीय नृत्य तथा वक्तृृत्व कला के अलावा गेंडी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा, रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ के व्यंजनों के आधार पर फूड फेस्टीवल प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद-विवाद, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विधा हेतु दो आयु वर्ग 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से ऊपर निर्धारित की गई है। प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। विकासखण्ड युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार ही जिला युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही राज्य स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी। कलाकारों को अपने साथ अपना स्वयं का वाद््य यंत्र, परिधान, श्रृृंगार आदि की व्यवस्था करनी होगी। प्रतिभागी कलाकार अपने साथ स्वयं के व्यय पर संगतकार ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *