रायपुर। निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस नेता जीत के लिए मंथन कर रहे हैं। वहीं आज बीजेपी भिलाई में निकाय चुनाव को लेकर अहम बैठक करेगी। प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचने के बाद भिलाई के लिए रवाना हुए।
भिलाई में सुबह साढ़े 10 बजे प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी BJP चुनाव संचालक समिति से सदस्यों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।
सरकार को घेरने और चुनावी रणनीति को लेकर बुलाई गई बैठक में घोषणा पत्र समिति, वित्त समिति, संचालन समिति के सदस्य शामिल होंगे।