कटरीना कैफ बन गईं विकी कौशल की दुलहन, शाही शादी की तस्वीरें देखने को फैन्स बेकरार

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky kaushal) फाइनली पति और पत्नी बन चुके हैं। सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में दोनों की हिंदू रीति-रिवीज से शादी हो चुकी है। 12 बजे के करीब बारात निकलने का वक्त था। वहीं 2 बजे के आसपास विकी की पगड़ी पहनाई की रस्म हुई। झोल की थाप पर विकी को पगड़ी पहनाई गई। वहीं रिपोर्ट्स हैं कि विकी ने पिंक शेरवानी पहनी थी और घोड़े के बजाय विंटेज कार से बारातियों के साथ घूमे थे। विकी और कटरीना के फैन्स अब दूल्हा, दुलहन की तस्वीरों के इंतजार में हैं। फोन और पिक्चर बैन होने के चलते शादी की रस्मों से जुड़ी तस्वीरें बाहर नहीं आ सकीं। शादी के बाद सेलिब्रेशन जारी रहेगा। विकी और कटरीना के फोर्ट में 12 दिसंबर तक रुकने की खबर है।

जश्न अभी है बाकी

शादी का जश्न अभी जारी रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर पहुंच चुके हैं। आलिया भट्ट, सारा अली खान और अक्षय कुमार डिनर और आफ्टर पार्टी के समय पहुंचेंगे। कनिका कपूर भी दोपहर में पहुंच चुकी हैं तो शादी में पंजाबी गानों पर जमकर धमाल होगा। विकी कौशल और कटरीना कैफ ने अपने अफेयर को भी छिपाने की काफी कोशिश की थी हालांकि कामयाब नहीं रहे। कई बार लोगों ने कटरीना को विकी की टीशर्ट पहने तो कभी तस्वीरों में नोटिस कर लिया। दोनों की शादी की खबरें भी लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं लेकिन दोनों लगातार इनसे जुड़ी खबरों से इनकार कर रहे थे। फाइनली 6 दिसंबर को दोनों परिवार के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंचे। 7 दिसंबर से उनकी शादी के सेलिब्रेशंस चल रहे हैं। पहले मेहंदी, हल्दी फिर संगीत के बाद 9 दिसंबर को कटरीना कैफ मिसेज कौशल बन चुकी हैं। शादी के बाद पूल साइड पार्टी होने की खबर है और आफ्टर पार्टी में खूब धूम-धड़ाका होगा। बताया जा रहा है कि विकी-कटरीना अभी 12 दिसंबर तक राजस्थान में ही रुकेंगे। इसके बाद मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को रिसेप्शन देंगे।

होटल रूम में मोबाइल रख शामिल हुए गेस्ट्स

कटरीना और विकी के गेस्ट आसपास के लग्जरी होटल्स में भी रुके थे। मेहमानों के पहुंचने पर वेलकम नोट में सभी गेस्ट्स से अपील की गई थी कि वेडिंग वेन्यू पर मोबाइल फोन लेकर न आएं बल्कि इन्हें अपने कमरों में छोड़कर आएं। सभी से दरख्वास्त की गई थी कि सोशल मीडिया पर किसी भी रस्म की तस्वीरें पोस्ट न करें। इस बीच नेहा धूपिया के कुछ पोस्ट नजर आए हालांकि ये शादी की किसी रस्म से जुड़े नहीं थे। नेहा धूपिया, मिनी माथुर, कबीर खान 7 तारीख को राजस्थान पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *