रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) की एक निजी कंपनी पर मानव तस्करी (Human Trafficking) का केस दर्ज किया गया है. कंपनी पर मजदूरों को विदेश भेजने फिर वहां उन्हें जबरन बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित कुछ मजदूरों ने ही पुलिस से इस मामले की शिकायत की. मजदूरों की शिकायत के बाद पुलिस ने धरसींवा की एक कंपनी पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि अभी भी रायपुर के कुछ मजदूर साउथ अफ्रीका में बंधक हैं. पुलिस जल्द रिहा करने लेने की बात कर रही है.
इस कंपनी पर दर्ज हुआ केस
बता दें कि न्यूज 18 की खबर का बड़ा असर हुआ है. धरसीवां के फार्च्यून मेटालिक नाम की कंपनी के खिलाफ पुलिस ने Fir दर्ज किया है. कंपनी द्वारा मजदूरों को साउथ अफ्रीका भेजे जाने और बंधक बनाने का आरोप लगा है. कुछ दिन पहले न्यूज 18 ने प्रमुखता से मजदूरों को लेकर खबर दिखाई थी. बताया जा रहा है कि मजदूरों ने ही कंपनी के खिलाफ शिकायत की है.
विदेश मंत्रालय में की थी शिकायत
बताया जा रहा है कि कुछ मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ धरसीवां थाने में मानव तस्करी का केस दर्ज कराया है. मजदूरों का कहना है कि झांसा देकर बड़ी संख्या में मजदूरों को साउथ अफ्रीका भेजा गया है. मजदूरों का आरोप है कि वहां उनहें वेतन भी नहीं दिया जाता था. दस्तावेज जब्त कर उन्हें बंधक बना लिया गया. कुछ मजदूर जो वहां से वापस आए उन्होंने polish से शिकायत की है. बताया जा रहा है अभी भी कुछ मजदूर साउथ अफ्रीका में बंधक हैं. उनको रिहा कर वापस लाने की कोशिश अब पुलिस करेगी. बता दें कि मजदूरों ने विदेश मंत्रालय में भी इस मामले की शिकायत की थी.