हमारा पड़ोसी देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Highest Civilian Award) से सम्मानित करने जा रहा है। जिसका नाम नगदग पेल जी खोरलो (Nagdag Pal Ji Khorlo) है। इसकी घोषणा भी कर दी गई है। इससे पहले भी पीएम मोदी को अन्य देशों से सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जा चुका है। यूएई, मालदीव्स और रूस जैसे देशों ने भी अवॉर्ड दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूटान सरकार ने घोषणा करते हुए कंफर्म किया है कि सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नवाजा जाएगा। भूटान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देना का फैसला किया है। ये जानकारी भूटान पीएम ने खुद ट्वीट कर दी।
भूटान पीएम लोटे शेरिंग ने कहा कि पीएम मोदी ने वर्षों से बिना शर्त दोस्ती निभाई है और कोरोना वायरस महामारी के दौरान बहुत मदद की। हमने पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक व्यक्ति के रूप में देखा है। इसलिए हमारी सरकार ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देना का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और भूटान के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध रहे हैं। भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापार और विकास भागीदार बना हुआ है और उसने देश में कई विकास परियोजनाओं का समर्थन किया है। इसमें से 1020 मेगावाट की ताला जलविद्युत परियोजना, एयरपोर्ट और भूटान प्रसारण स्टेशन आदि प्रमुख हैं। भारत भूटान का प्रमुख व्यापारिक साझेदार भी हैं। भारत ने भूटान ही हर समय में मदद की है। कोविड महामारी में फ्री टीके भी भेजे थे।