इस राज्य में किसानों के लिए लगाया जा रहा खास ATM, बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने में मिलेगी मदद

आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार किसानों के लिए खास एटीएम लगवा रही है. सरकार का उदेश्य किसानों को सशक्त बनाने और बैंकिंग सेवाओं तक उनकी पहुंच को बढ़ाने की है. आंध्र प्रदेश के इस मॉडल को अन्य राज्य भी लागू कर रहे हैं और किसानों के लिए शुरू की गई इस सुविधा की प्रशंसा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी कर चुका है.

हाल ही में राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में, खासकर किसानों के लिए बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट (BC) की सेवाओं को रायतू भरोसा केंद्र (RBK) के साथ एकीकृत किया है ताकि गांव में रहने वाले लोगों और किसानों को अधिक से अधिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दिया जा सके.

कृषि के साथ मत्स्य और पशुपालन विभाग भी उठा सकेंगे लाभ

किसानों के लिए बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने और उन्हें आरबीके में बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए 9,160 बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को 10,778 आरबीके के साथ मैप किया गया है. शेष 1,618 बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को भी तैनात करने के लिए बैंक कदम उठा रहे हैं.

राज्य सरकार के इस प्रयास का लाभ सिर्फ किसानों को ही नहीं मिलेगा बल्कि मत्स्य पालन और पशुपालन विभाग भी इसका लाभ उठा सकेगा. बैंकिंग का यह विकेन्द्रीकृत मॉडल कृषि ऋण को बढ़ावा देने और एक स्वस्थ वित्तीय नेटवर्क बनाने में मदद करेगा.

रायतू भरोसा केंद्रों पर एटीएम लगने से किसान होंगे लाभांवित

कृषि आयुक्त अरुण कुमार ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट पहले से ही वित्तीय सेवाओं की पेशकश कर रहे हैं और मिनी-एटीएम के रूप में कार्य कर रहे हैं, जिससे नकद निकासी और 20,000 रुपए तक लोग जमा कर सकते हैं. अब पूर्ण रुप से एटीएम की स्थापना के साथ वित्तीय सेवाओं का और विस्तार किया जाएगा.

सरकार की कोशिश है कि किसानों को समय पर धन उपलब्ध हो सके ताकि वे अपने कृषि कार्यों को पूरा करें. इस काम में उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए रायतू भरोसा केंद्रों में एटीएम लगाए जाने को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. राज्य भर में आरबीके काम कर रहे हैं. वहां पर किसानों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में उस जगह पर एटीएम स्थापित होने से उन्हें सीधा लाभ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *