Waiting List में सलमान खान और अमिताभ बच्‍चन , प्रमोशन ऑन व्‍हील्‍स’ की बुकिंग के लिए लगी लंबी लाइन

मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों प्रमोशन के लिए काफी अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. जैसे एक दिन पहले ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और फिल्‍म ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4) की पूरी टीम ने इंडियन रेल (Indian Railway) को अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए चुना. दरअसल इंडियन रेलवे ने हाल ही में आईआरसीटीसी (irctc) की ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स ( Promotion on Wheels) ट्रेन की शुरुवात की है. इस ट्रेन के जरिए अपनी प्रमोशन करने वाली पहली फिल्‍म बनी है हाउस फुल 4 ऐसे में इस फिल्‍म की तर्ज पर अब कई बड़ी फिल्‍मों के मेकर्स इस ट्रेन को बुक करने के लिए लाइन में लग गए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस लाइन में सलमान खान (Salman Khan) की ‘दबंग-3’ (Dabangg 3), ‘सांड की आंख’, ‘मरजावां’ और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्‍म ‘छपाक’ जैसी फिल्‍में शामिल हैं.

आईआरसीटीसी (irctc) की ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स ( Promotion on Wheels) पर चढ़कर अपना प्रमोशन करने में टीवी के शोज भी पीछे नहीं हैं. सूत्रों की मानें तो अमिताभ बच्‍चन का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जैसे टीवी शोज भी इस कतार में शामिल हैं.

बुधवार को मुंबई से आईआरसीटीसी (irctc) की ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स ( Promotion on Wheels) 8 कोच की ट्रेन (train) बुक करवाकर ‘हाउसफल 4’ की टीम दिल्ली (train) पहुंची. दरअसल बॉलिवुड की पुरानी मांग पर भारतीय रेल ने 7 अक्टूबर को ही एक पॉलिसी बनाई है जिसे ‘प्रोमोशन ऑन व्हील्स’ कहा गया है. यानि ट्रेनों में मल्टी इवेंट और पब्लिसिटी को रेलवे बोर्ड ने अपनी मंजूरी दी है. इसके तहत फिल्‍म इंडस्ट्री, टीवी सीरियल, सरकारी विभागों, मंत्रालयों, कला जगत, संस्कृति और खेलों के प्रोमोशन के लिए पूरी ट्रेन बुक कराई जा सकती है. इससे पहले रेलवे सुरक्षा कारणों और स्टार्स की वजह से आम मुसाफिरों को होने वाली संभावित परेशानी की वजह से ऐसी मंजूरी नहीं दिया करता था. इसलिए जेम्स बांड सीरिज की मूवी के लिए हॉलिवुड भी कुछ साल पहले भारतीय रेल के दरवाजे से खाली हाथ लौट चुका है.

हालांकि रेलवे अपनी ट्रेनों और कुछ खाली सेक्शन्स में फिल्‍मों के शूटिंग की मंजूरी देता रहा है. आपको याद होगा कि फिल्‍म ‘रईस’ के प्रोमोशन के लिए शाहरूख़ खान ने मुंबई से दिल्ली के बीच ट्रेन से सफर किया था. जनवरी 2017 में इस यात्रा के दौरान कई स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई थी और बडोदरा में भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *