बॉलीवुड के स्टार नायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उन्हें पिछले दिनों सेहत खराब होने की वजह से नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) में एडमिट कराया गया. अमिताभ बच्चन की बीमारियों को लेकर समय-समय पर चर्चा होती रही है. वो खुद भी कई बार सार्वजनिक मंच, इंटरव्यू या कौन बनेगा करोड़पति में अपनी बीमारियों और संघर्ष की बात करते रहे हैं. वो लीवर से संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं, इस बारे में भी उन्होंने बात की है. अमिताभ बच्चन को लीवर सिरोसिस है. बिग बी का सिर्फ 25 फीसदी लीवर ही काम कर रहा है. लीवर सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें लीवर की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं.
वेबसाइट के मुताबिक़, लीवर सिरोसिस के पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं. इसमें अल्कोहल, हेपेटाइटिस बी और सी (hepatitis B) इसके अलावा भी कई अन्य कारण होते हैं. इस बीमारी की वजह से शरीर में कमजोरी लगती है, भूख लगनी कम हो जाती है, स्किन का रंग हल्का पीला पड़ने लगता है, पीलिया हो जाता है, खुजली, मोटापा और त्वचा का रंग नीला (bruising) भी पड़ सकता है.
लीवर बायोप्सी (liver biopsy) के जरिए ही सिरोसिस का पता चल सकता है. इसे मरीज की पिछले स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड टेस्ट के आधार पर भी कन्फर्म माना जाता है.
सिरोसिस की वजह से होती हैं ये समस्याएं
लीवर सिरोसिस की वजह से पेट में , हिप में, जांघों में, पैर में और एड़ी में सूजन की समस्या सामने आती है.
इसके साथ ही इसमें varices की समस्या भी सामने आती है. इसमें नसों में सूजन आ जाती है जिससे रक्त का संचार भी प्रभावित होता है.
क्या होता है सिरोसिस:
लीवर में गड़बड़ी की वजह से सिरोसिस की बीमारी होती है. इसमें लीवर सेल्स नष्ट हो जाती हैं इसके बाद बॉडी में सूजन की समस्या आती है. इसमें लीवर काम करना बंद कर देता है. दरअसल, जब इस बीमारी में लीवर की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं तो लीवर खुद ही ठीक होने की कोशिश करता है. ये एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. इस वजह से जो नए टिश्यू बनते हैं उन्हें कई चोटों के निशान होते हैं. ये क्षतिग्रस्त हो चुके टिश्यू खुद को नए टिश्यू से बदल देते हैं, जिससे कि समस्या ज्यादा बढ़ जाती है.