प्रताड़ना के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या

बिलासपुर :  जिले के रतनपुर में 34 वर्षीय महिला ने बीती रात को घर में साड़ी से ससुराल वालों की लगातार प्रताड़ना के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली कल रतनपुर थाने में मृतिका के द्वारा अपने ससुराल वालों के खिलाफ लिखित में शिकायत किया गया था मगर रतनपुर पुलिस द्वारा बिना कार्यवाही किए छोड़ दिया गया था लड़की के पिता ने भी लगाया प्रताड़ना का आरोप। फिलहाल रतनपुर पुलिस मृतिका की शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज कर पोस्टमार्टम पश्चात उनके परिवार वालों को अंतिम दाह संस्कार के लिए सौंप दिया है ।

इस संबंध में नगर वासियों से मिली जानकारी के अनुसार अंजना पिता राजेंद्र गुप्ता उम्र 34 वर्ष बांदा निवासी की पिछले 10 वर्षों पूर्व रतनपुर बड़ी बाजार वार्ड नंबर 4 के सुधीर गुप्ता पिता हजारीलाल गुप्ता से विवाह हुआ था । उन्होंने एक किराने की दुकान भी वार्ड नंबर 4 बड़ी बाजार में अपने निवास स्थान पर खोल लिया । बात-बात पर ससुराल वाले उसे ताना देने लगे । वही उसका पति उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगा। कई बार तो उसे भूखा प्यासा कमरे में बंद कर दिया गया । इसकी सूचना उसने अपने माता पिता को दिया । तब यह देखकर उसके ससुराल वाले उसके मोबाइल से सिम कार्ड भी निकाल लिया । किसी तरह से उसने फिर से उसके ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर अपने माता पिता को जानकारी दिया । तब उसके पिता ने उसे दूसरा मोबाइल खरीद कर दिया । लेकिन उसके ससुराल वाले उसे अपने माता-पिता से बात तक नहीं करने दे रहे थे । जिससे वह काफी परेशान थी । भूख के कारण उसे अपने बच्चों को दूध पिलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । इस मामले की वह लगातार रतनपुर थाने में लिखित शिकायत कर चुकी थी । पर रतनपुर थाने से इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं किया गया । एक बार तो ससुराल वालों ने जब उसे कमरे में बंद कर ताला लगा कर चले गए तो उसने इस मामले की अपने पड़ोसियों को जानकारी दिया । तब रतनपुर पुलिस की मदद से उसे कमरे से बाहर निकाला गया 16 जुलाई को फिर ससुराल वालों ने इसी तरह से उसे परेशान करने लगे । तब उसने रतनपुर थाना में पहुंचकर अपने ससुराल वालों के खिलाफ लिखित शिकायत दी । जिसके बाद रतनपुर पुलिस उसके ससुराल वालों को बुलाया । तब उसका सिर्फ पति थाना में पहुंचा । जिसे थाने अंदर बैठाया गया । और उससे पूछताछ पुलिस ने इस संबंध में किया । रतनपुर पुलिस दोपहर 1 बजे के बाद अंजना को खाना खाने के लिए घर भेज दिया । जबकि वह अपने घर जाना नहीं चाहती थी । लेकिन पुलिस का कहना था कि खाना खाने के बाद आ जाना जिसके बाद महिला थाने नहीं पहुंची । तब पुलिस ने शाम 6 बजे उसके पति को छोड़ दिया । रतनपुर पुलिस के द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे के बीच में महिला के साथ ससुराल वालों ने मारपीट किया होगा । जिसके चलते महिला के हाथ के कलाई के ऊपर, हाथ के कोहनी पर, आंख के नीचे और माथे पर चोट का निशान मिला है । वही घटनास्थल पर एक पेन मिली है अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला शायद सुसाइड नोट लिखकर कहीं पर रखी होगी । जिसे कि रतनपुर पुलिस काफी खोजबीन की पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । महिला के द्वारा थाने में दी गई लिखित शिकायत और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर का एक पर्ची पुलिस को तकीए के नीचे उसके मिला है । पुलिस ने अंजना के शव को नगर के लोगों की मदद से नीचे उतरवाया । जहां पर महिला संवेदना केंद्र की टीम मौजूद थी । वहीं महिला के ससुराल वालों के साथ महिला के पिता और नगर लोगों के समक्ष पुलिस ने पंचनामा बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया है । वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम पश्चात मृतिका के पिता को अंतिम दाह संस्कार के लिए उसकी शव को सौंप दिया जाएगा । फिलहाल रतनपुर पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।
चित्रकूट बांदा जिला से आए अंजना के पिता राजेंद्र का कहना है कि उनके बेटी से उसके ससुराल वाले लगातार मारपीट कर रहे थे । उसने इस मामले की जानकारी अपने मां के साथ मुझे भी दिया था । वहीं इस मामले की शिकायत उसने रतनपुर पुलिस के पास किया था । मगर रतनपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया है । यदि कार्रवाई की होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती

बाइट ,,लड़की के पिता राजेंद्र गुप्ता

रतनपुर थाना प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा

रिपोर्ट संजय यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *