जांजगीर चाम्पा : सम्पत्ति के लालच में महिला की हत्या, महिला के जीजा और भतीजे ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम, लाश को ठिकाने लगाने दो अन्य साथियों की ली मदद, साक्ष्य मिटाने लाश के टुकड़े कर जला दिए थे, चारों आरोपी पहुँचे सलाखों के पीछे।
जांजगीर चाम्पा जिले के चाम्पा में रहने वाली महिला नीतू मित्तल के जीजा और भतीजा ही सम्पत्ति के लिए उसके जान के दुश्मन बन गए, नीतू के जीजा पुरुषोत्तम अग्रवाल और भतीजा मयंक मित्तल ने मिलकर गला दबाकर पहले नीतू की हत्या की, इसके बाद उसके लाश के टुकड़े टुकड़े कर अपने दो अन्य साथी सुदीप मित्तल और छोटू पठान के माध्यम से लाश को ठिकाने लगवाया, लाश के टुकड़ों को हनुमानधारा में लेजाकर जलाया गया था, खास बात यह है कि नीतू माहभर से लापता थी, चाम्पा पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद उसकी तलाश में थी, इसी दौरान सुदीप मित्तल को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ करने पर उसने सारी हकीकत बयान कर दी, इसके बाद पुलिस ने सुदीप की निशानदेही पर नीतू के लाश के अवशेष और वारदात में प्रयुक्त हथियार समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, हत्या का कारण सम्पत्ति को बताया जा रहा है, पुलिस का कहना है कि नीतू की मौत के बाद उसके जीजा और भतीजा ने प्रॉपर्टी बेचकर पैसा बाँटने की योजना बनाई थी, इसी योजना के तहत पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।
मधुलिका सिंह, एडिशनल एस पी जांजगीर