भायखला विधानसभा के प्रत्याशी अण्णा मधु चव्हाण और एआईसीसी के प्रभारी सचिव सोनल पटेल के साथ आब्जर्वर पप्पू फरिश्ता ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की
रायपुर/मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है। आज शाम वहां चुनावी शोरगुल थम जाएगा। चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों के आब्जर्वर, बाहरी नेताओं व कार्यकत्र्ताओं को महाराष्ट्र से बाहर जाने का निर्देश दिया है। प्रचार के अंतिम दिन वहां कांग्रेस-भाजपा सहित तमाम दलों के दिग्गज नेता रैली व सभा कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के आब्जर्वर पप्पू फरिश्ता ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार की समीक्षा की और स्थानीय नेताओं और कार्यकत्र्ताओं को जरुरी टिप्स देकर उनसे फीडबैक भी लिया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र 184 के कांग्रेस उम्मीदवार मधु चव्हाण और प्रदेश के प्रभारी सचिव सोनल पटेल के साथ पार्टी कार्यालय खाटाओ भवन में चुनावी रणनीति पर चर्चा की। श्री फरिश्ता समीक्षा उपरांत अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे। पर्यवेक्षक को अब तक के मिले आकड़ों और बूथों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नेताओं की सक्रियता की रिपोर्ट सीधे हाईकमान को सौंपेंगे।
इस संबंध में 184 भायखला विधानसक्षेत्र के उम्मीदवार अण्णा मधु चव्हाण के कार्यालय में विधानसभा की अब तक की तैयारियों और जिला-तहसील इकाइयों से लिए गए फीडबैक पर विचार विमर्श करते हुए अ.भा.कांग्रेस कमेटी सेक्रेटरी व महाराष्ट्र प्रभारी सोनल पटेल,भायखला विधानसभा उम्मीदवार अण्णा मधु चव्हाण के अ.भा.पर्यवेक्षक (निरीक्षक) पप्पू फरिश्ता, एम.आर. सी.सी. निरीक्षक नरेश दलवी बैठक में उपस्थित थे।