धमतरी। धमतरी में पान मसाला और जर्दा के अवैध फैक्ट्रियों में छापेमार कार्रवाई की गई है। पुलिस ने लगभग आधे दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है। जिसमें राजश्री और विमल ब्रांड के नकली गुटखा बनाने का जखीरा बरामद हुआ है। साथ ही दो जगहों पर गुटखा पैकिंग की आधुनिक मशीन भी जब्त की गई है। जब्त गुटखा, कच्चा माल की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जाता है कि यहां लंबे समय नकली गुटखा बनाने का कारोबार चल रहा था। धमतरी पुलिस की टीम ने कंपनी के एजेंट के साथ छापेमारी की है।
धमतरी में पान मसाला और जर्दा के अवैध फैक्ट्रियों में छापा, 80 लाख रुपये की गुटखा जब्त
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/10/download-21.jpg)