आमिर-शाहरुख और कंगना जैसे कलाकारों से मिले PM मोदी, जानें क्यों की गुजरात जाने की अपील

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को पीएम आवास 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर फिल्‍मी दुनिया के दिग्‍गजों के साथ-साथ दूसरे कलाकारों से भी मुलाकात की. 2 अक्‍टूबर को महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती के पूरे हुए 150 वर्ष के मौके पर पीएम आवास पर ये सभी दिग्‍गज जुटे थे. इसमें फिल्‍म इंडस्‍ट्री से आमिर खान, शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, कंगना रनौत, एकता कपूर, सोनम कपूर के साथ छन्‍नू लाल मिश्रा भी मौजूद थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए pradhan mantri narendra modi ने कहा, ‘गांधीजी सादगी के पर्याय हैं. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. रचनात्मकता की शक्ति अपार है. हमारे राष्ट्र के लिए रचनात्मकता की इस भावना का भरपूर उपयोग करना आवश्यक है. महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के कई लोग महान काम कर रहे हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आमिर खान ने कहा, ‘मैं बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में प्रयास के लिए प्रधानमंत्री जी की तारीफ करना चाहूंगा. एक क्रिएटिव व्‍यक्‍ति के तौर पर हम इस दिशा में काफी कुछ कर सकेंगे. मैं प्रधानमंत्री को आश्‍वस्‍त करना चाहूंगा कि हम इस

शाहरुख खान ने इस मौके पर कहा, ‘हम लोगों को एक अच्‍छे काम के लिए एक साथ लाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्‍यवाद. मुझे लगता है कि भारत और दुनिया को हमें गांधी जी से फिर से परिचित कराना चाहिए.’दिशा में और प्रयास करेंगे.

आनंद एल राय ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा, हम मनोरंजन की दुनिया के प्रतिनिधियों के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन आपने गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने में हमें शामिल करके इसके प्रति हमारे अंदर जिम्मेदारी की भावना को भी जोड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *