गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व पर 90 से अधिक देशों के राजनयिक जायेंगे स्वर्णमंदिर

नई दिल्ली. सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानकदेव (Guru Nanak Dev) के 550वें प्रकाश पर्व पर पूरे देश में आयोजित किये जा रहे विशेष समारोहों के क्रम में 22 अक्टूबर को 90 से अधिक देशों के राजनयिक अमृतसर (Amritsar) स्थित स्वर्णमंदिर (Golden Temple) में दर्शन करेंगे.

केंद्र सरकार की ओर से साथ जाएंगे ये लोग
विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) की विज्ञप्ति में कहा गया है कि, ‘‘भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (ICCR) ने नई दिल्ली स्थित विदेशी मिशनों के प्रमखों को 22 अक्टूबर 2019 को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की यात्रा के लिये आमंत्रित किया है.’’ इसमें कहा गया है कि अमृतसर की इस यात्रा पर नई दिल्ली (New Delhi) स्थित 90 से अधिक राजनयिकों के जाने की उम्मीद है

इस यात्रा का आयोजन ICCI ने पंजाब सरकार एवं शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सहयोग से किया है. केंद्र से शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ICCR के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे इस प्रतिनिधि मंडल के साथ जायेंगे.

राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम किया गया ‘श्री गुरु नानक देव जी मार्ग’
बता दें कि पंजाब में गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) की 550वीं जयंती मनाने की जबरदस्‍त तैयारियां चल रही हैं. यहां तक कि पाकिस्‍तान (Pakistan) भी भारत के सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर को 9 नवंबर से खोलने की तैयारी कर रहा है.

केंद्र सरकार (Central Government) ने भी गुरु नानक देव के नाम पर अहम घोषणा कर दी है. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि केंद्र सरकार ने कपूरथला से तरन तारन के नजदीक तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) का नाम ‘श्री गुरु नानक देव जी मार्ग’ करने का फैसला किया है. बता दें कि यह सड़क पाकिस्‍तान सीमा के नजदीक करतारपुर कॉरिडोर (Kartapur Corridor) से होकर गुजरती है.

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री (Union Road Transport and Highways Minister) नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि पंजाब (Punjab) के कपूरथला से तरन तारन के नजदीक गोविंदवाल साहिब तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-703ए बनाया गया है. इसका नाम ‘श्री गुरु नानक देव जी मार्ग’ रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *