लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया Vs साउथ अफ्रीका: अजिंक्य रहाणे का शतक हुआ पूरा, रोहित 150 के करीब

बल्लेबाज़ R B 4s 6s SR
रोहित शर्मा* 150 199 21 4 75.37
अजिंक्य रहाणे 100 172 14 1 58.13
गेंदबाज़ O M R WKT WD NB ECON
ऐनरिक नॉर्टजे 20 4 63 1 0 0 3.15
जॉर्ज लिंडे 12 1 41 0 0 0 3.41

एनरिच नॉर्तजे के ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर अजिंक्य रहाणे ने अपना शतक पूरा किया. तीन साल बाद घर पर रहाणे के बल्ले से शतक निकला है. यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक है. 169 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से उन्होंने शतक पूरा किया.

लुंगी एंगिडी के ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया और इसके साथ ही 292 गेंदों पर  अजिंक्य रहाणे और उनके बीच 200 रनों की साझेदारी पूरी हुई.
रबाडा का पहला ओवर मेडन रहा जिसके बाद एनरिच नॉर्तजे के ओवर की तीसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने चौका लगाकर दूसरे दिन की शुरुआत की
पहले दिन भारत ने तीन विकेट खोकर 224 रन बनाए थे, आज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे अब स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है

LIVE Cricket Score, India vs South Africa, 3rd Test Day 2

रांची टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने अपना शतक पूरा किया. उनके और रोहित शर्मा के बीच  200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पहले  दिन का भारत ने खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के दम पर मैच में वापसी की. खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 224 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा 114 और अजिंक्य रहाणे 83 रन बनाकर क्रीज पर थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी की. भारत ने पहले ही सेशन में टॉप तीन मयंक अग्रवाल (10), चेतेश्वर पुजारा (0) और विराट कोहली (12) का विकेट खो दिया था. कागिसो रबाडा ने पुजारा और अग्रवाल को आउट किया और एनरिच ने विराट कोहली का विकेट हासिल किया.

भारत – मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और शुभनव गिल

साउथ अफ्रीका– एडेन मार्करम, डीन एल्गर, थूनिस डी ब्रूयन, टेंबा बावुमा, फाफ डू प्लेसी, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुसामी, केशव हाराज, डेन पीइट, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्तजे, जुबेयर हमजा, लुंगी एंगीडी, जॉर्ज लिंडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *