बिलासपुर : जिले से लगे तखतपुर ब्लाक के ग्राम देवरी में एक खलिहान में आग लग गई.वही घंटो देर बाद दमकल पहुंची। आपको बता दे की घटना शाम लगभग 7:30 बजे की है। तखतपुर के देवरी गाँव के पैरावट मे आग लग गई। खलिहान सें ही लगा हुआ वहां पर तीन से चार मोबाईल का टावर है।जिसमें पावर सप्लाई के लिए बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।जहा एक बंदर उछल कूद करते। विद्युततार के संपर्क में आ गया। जिससे मौके पर ही बंदर की मौत हो गई जिसकी चिंगारी से पास ही पैरावट में आग लग गयी।जहां उपस्थित ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जहां घंटो बाद फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
रिपोर्ट संजय यादव