जय महाकाल
प्रिय पाठको,
यह राशिफल लग्न पर आधारित है, अपने लग्न राशि के आधार पर अपना भविष्यफल देखें।
19 मई 2019 से 25 मई 2019 तक
मेष : मेहनत बढेगी, रोग परेशान कर सकते हैं, पैसा कमाने हेतु प्रयत्नशील रहेंगे, लड़ाई झगड़ा हो सकता है।
वृषभ : सुख में वृद्धि होगी, वाहन का या मकान का सुख मिलेगा, सोच समझ कर बोलें, वाणी दोष बनेगा, वाहन सावधानी से चलावे।
मिथुन : छल कपट से बचे, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लाभ की संभावना बनती है, रुका पैसा मिलने का योग है।
कर्क : व्यय बना रहेगा, फिर भी भाग्य से धन की प्राप्ति का योग बनता है, वैवाहिक सुख में कमी रहेगी, घूमना फिरना बढ़ेगा।
सिंह : लाभ होगा, कर्म में तेजी रहेगी, सरकार से लाभ का योग है संतान सुख तथा प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
कन्या : स्वास्थ्य खराब रह सकता है, भाग्य की हानि, संघर्ष करना पड़ेगा, कर्म क्षेत्र में परेशानी बढ़ेगी, प्लैनिंग फैल रहेगी।
तुला : नए कार्य अथवा रुके हुए कार्य बनेंगे, कोई नया व्यवसाय कर सकते हैं, व्यय बना रहेगा, भाग्य का साथ मिलेगा।
वृश्चिक : संघर्ष बढ़ जावेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, वाहन तेजी से ना चलाए, धोखा होने की पूर्ण संभावना बनती है।
धनु : स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्रोध व चिड़चिड़ापन बढेगा, अगर विदेश जाने की प्लानिंग है और चाहते हैं तो सफलता का योग बना हुआ है कोशिश करें सफलता कदम चूमेगी।
मकर : लाभ जो हमारे पास आ रहा है उसका बना व्यय रहेगा, आमदनी हेतु काफी प्रयास करना पड़ेगा व्यय बना हुआ रहेगा ।
कुंभ : गर्भधारण करने में परेशानी, प्रत्येक कार्य में देरी, वैवाहिक सुख तथा भाग्य में देरी।
मीन : प्लानिंग का ह्रास, साहस बड़ा रहेगा, मान-सम्मान बना हुआ रहेगा।
टिप :
- भविष्यफल गोचर मे लग्न पर आधारित है पूर्ण एवं सटीक जानकारी हेतु कुंडली में दशा अंतर्दशा का अध्ययन बहुत आवश्यक है।
- अब ज्योतिष से संबंधित और भी जानकारी हर गुरुवार को किसी पेज पर देखें।
- Astro Raju chhabra (devendre singh)
- “”Kundli specialist”” Falit jyotish
- Mb – 07747066452 , 7000029286