कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक मर्दापाल इलाके में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि अभी भी दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है. जवानों की टीम अभी भी जंगल में ही है. टीम के वापस आने का बाद ही और जानकारी मिल पाएगी. एसपी सुजीत कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मर्दापाल थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.
नक्सलियों ने की जवानों पर फायरिंग
बता दें कि मर्दापाल थाना क्षेत्र केम तुमड़ी वाल के जंगल में सुरक्षा के जवानों के जवान सर्चिंग कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग की. अभी भी जवानों और नक्सलियों के बीच muthbhed चल रही है. दोनों से लगातार गोली चलने की बात कही जा रही है.
उपचुनाव के बीच नक्सली वारदात
मालूम हो कि चित्रकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. सुरक्षा के मद्देनजर जवानों ने बस्तर की सीमा को सील कर दिया है. उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर जवान तुमड़ी वाल इलाके में सर्चिंग कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. बता दें कि तुमड़ी वाल इलाका चित्रकोट से काफी नजदीक है. चुनाव को परेशानी खड़ा करने नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल,force अभी भी जंगल में ही है. जवानों के कैंप वापस आने पर और जानकारी हासिल होगी.