हाट बाजार करने आए ग्रामीणों को मिल रही जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 मार्च, 2022
जिला जनसंपर्क कार्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जिले के तीनों विकासखण्डों के साप्ताहिक हाट-बाजारों में किया जा रहा है। बाजार करने आए ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी एक ही जगह पर एक साथ मिल रही है। जनसंपर्क विभाग द्वारा 3 मार्च को पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत कुड़कई में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया। जिले में 23 फरवरी से दस ग्राम पंचायतों में सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।