गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 मार्च, 2022
जिले में जनसंपर्क विभाग द्वारा 23 फरवरी से दस ग्राम पंचायतों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 4 मार्च शुक्रवार को गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत खोड़री में सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे शिविर में आकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं।