रायपुर, 05 अप्रैल 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप दुधावा सरोना नहर के अंजनी वितरक के लाईनिंग एवं जीर्णाेंद्धार कराया जाएगा। जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड स्थित दुधावा सरोना नहर के अंजनी वितरक नहर के जीर्णाेंद्धार एवं लाईनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 95 लाख 73 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस वितरक नहर का आरडी 0 मीटर तक से लेकर 4500 मीटर तक जीर्णाेंद्धार एवं लाईनिंग का कार्य मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर द्वारा कराया जाएगा। इससे इस योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता में 163 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 1395 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।