रायपुर, 05 अप्रैल 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप राज्य में नदियों और नालों में भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए डाईक का निर्माण कराया जा रहा है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा डाईक निर्माण की मंजूरी के सिलसिले में बिलासपुर जिले के मस्तुरी विकासखण्ड अंतर्गत शिवनाथ नदी में ग्राम कुकुर्दी के पास डाईक निर्माण की मंजूरी दी गई है। इस कार्य के लिए एक करोड़ 70 लाख 38 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता हसदेव कछार बिलासपुर को प्रदान की गई है। इस डाईक के निर्माण से सबसरफेस फ्लो वाटर को रोकने और उसका उपयोग करने के साथ-साथ आस-पास के गांवों के भू-जल स्तर पर बढ़ोत्तरी होगी।