‘‘आयुर्वेद दौड़ स्वास्थ्य की ओर’’ रैली

रायपुर : शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय रायपुर में चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि जयंती के अवसर पर आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर से महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जी.एस. बघेल एवं महाविद्यालय चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. पी.के. जोशी द्वारा ‘‘आयुर्वेद दौड़ स्वास्थ्य की ओर’’ रैली का शुभारंभ किया गया।
रैली का आयोजन महाविद्यालय परिसर से जी.ई. रोड होते हुए आजाद चैंक तक किया गया जिसमें प्राध्यापकगण, स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय चिकित्सालय कर्मचारीगण एवं जन सामान्य उपस्थित रहेे। रैली का मुख्य उद्देश्य जीवन हेतु आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करना। रैली के दौरान बैनर, पोस्टर के माध्यम से तथा जनसामान्य को पाॅम्पलेट बांटकर दीर्घ जीवन जीने हेतु आयुर्वेद का प्रचार प्रसार किया गया।

तदुपरांत दोपहर 12ः30 बजे से 03ः00 बजे तक महाविद्यालय सेमीनार हाॅल में स्नातक एवं स्नातकोत्तर छत्र-छात्राओं हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘‘आयुर्वेद फाॅर लाॅगीविटी’’ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *