रायपुर। मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के रोजगार सहायकों के मानदेय को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम की घोषणा के अनुसार रोजगार सहायकों का मानदेय 5000/ 6000 रुपये को कलेक्टर दर रुपए 9540 कर दिया जाएगा। इनकी सेवा शर्तों से संबंधित मांगों पर निर्णय राज्य स्तरीय गठित समिति के प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद लिया जाएगा। बतादें कि आज सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश ने रोजगार सहायकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। रोजगार सहायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने मानदेय को लेकर घोषणा की।
सीएम भूपेश बघेल ने मनरेगा के रोजगार सहायकों को दी सौगात, मानदेय बढ़ाने को लेकर की ये घोषणा
