मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजनाः हाट बाजारों तक पहुंचा अस्पताल, 30 लाख लोगों को मिली राहत

रायपुर  मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से राज्य के वर्ष-2019 से अब तक 1,839 हाट-बाजारों में क्लीनिक लगाया गया। प्रदेश भर में लगाए गए कुल 79,859 क्लीनिकों में 30.23 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही निश्शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।

योजना के अंतर्गत राज्य में 410 डेडिकेटेड ब्राडिंग वाहन व चिकित्सा दलों के माध्यम से दूरस्थ अंचलों में लोगों का इलाज किया जा रहा है। हाट-बाजार क्लीनिकों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्य से मलेरिया, एचआइवी, मधुमेह, एनिमिया, टीबी, कुष्ठ रोग, उच्च रक्तचाप और नेत्र विकारों की जांच भी की जा रही है। इन क्लीनिकों में शिशुओं और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है। हाट-बाजार क्लीनिकों में ओपीडी आधारित आठ प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना पर एक नजर
2019 में शुरू हुई योजना
1,839 हाट-बाजारों में पहुंची टीम
79,859 क्लीनिक लगाए गए
30.23 लाख लोगों की हुई जांच
हाट बाजार क्लीनिक में मिले यह मरीज
रोग – जांच व इलाज
उच्च रक्तचाप – 6.39 लाख
मधुमेह – 5.18 लाख
मलेरिया – 2.50 लाख
रक्त-अल्पता – 2.75 लाख
नेत्र विकार – 1 लाख
टीबी – 25 हजार
कुष्ठ – 25 हजार
एचआइवी – 19 हजार
गर्भवती – 52 हजार
मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिकों में जिलेवार जांच व इलाज
जिला – संख्या
बालोद – 1,74,362
बलौदाबाजार-भाटापारा – 55,190
बलरामपुर-रामानुजगंज – 74,823
बस्तर – 85,000
बेमेतरा – 2,16,90
बीजापुर – 96,222
बिलासपुर – 1,69,888
दंतेवाड़ा – 92,808
धमतरी – 34,894
दुर्ग – 96,297
गरियाबंद – 1,03,462
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 57,342
जांजगीर-चांपा – 80,548
जशपुर – 1,27,857
कबीरधाम – 62,520
कांकेर -1,21,498
कोंडागांव – 61,603
कोरबा – 9,576
कोरिया – 78,370
महासमुंद – 1,82,514
मुंगेली – 62,858
नारायणपुर – 32,864
रायगढ़ – 2,37,456
रायपुर – 80,317
राजनांदगांव – 1,90,712
सुकमा – 42,237
सूरजपुर – 2,24,495
सरगुजा – 99,758

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *