रायपुर देवयानी गोल्ड चिटफंड कंपनी के निवेशकों को जल्द ही रकम मिलने के आसार है। जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह तय भी हो जाएगा कि निवेशकों को रकम वापसी कब से होगी और कैसे की जाएगी। एक आंकड़ों को देखा जाए तो पता चलता है कि प्रदेश भर में करीब 10 लाख से अधिक आवेदन आए है और इनमें से जिला प्रशासन को ही काफी कम रकम मिल पाई है।
चिटफंड कंपनियों के सदस्य भी आएंगे घेरे में
जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि चिटफंड कंपनियों के सदस्यों पर भी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों के बैंक खाते व लाकर भी जल्द ही सीज किए जाएंगे। इसका खाका भी तैयार किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया है कि निवेशकों को किस प्रकार से पैसे लौटाएं जाएं।
रकम वापसी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई ने कहा, देवयानी चिटफंड कंपनी के निवेशकों को पैसे मिलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जिला कुल आवेदन प्रशासन को मिली रकम
रायपुर दो लाख 42 हजार पांच करोड़
बिलासपुर एक लाख 10 हजार कुछ नहीं
दुर्ग एक लाख 85 हजार 6.50 लाख
जगदलपुर 12 हजार कुछ नहीं
धमतरी एक लाख 35 हजार नौ लाख 94 हजार 540
– प्रदेश में अनुमानित 20 लाख निवेशक प्रभावित
– प्रदेश के निवेशकों के अनुमानित एक हजार करोड़ से अधिक फंसे
– अकेले राजधानी रायपुर में चार सौ करोड़ से अधिक फंसे
– राजधानी रायपुर में निवेशकों को रकम वापसी की तैयारी
कंपनी कुल आवेदन सही पाए
देवयानी गोल्ड 13200 करीब 13 हजार
– 17 चिटफंड कंपनी के संपत्तियों की हो चुकी पहचान और 14 डायरेक्टर हो चुके गिरफ्तार
– लाखों में है निवेश तो कुल निवेश की 20 फीसद रकम हो सकती है वापस