रायपुर 28 मई 2022
जय माँ पारबती समूह की फूलवती नाग ने मुख्यमंत्री को बताया कि इमली कुटकी रागी की खरीदी समर्थन मूल्य में चल रहे हैं।
इससे अच्छा लाभ हो रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इमली में 4.60 रुपये प्रति किलो कमीशन मिलेगा।
फूलवती ने बताया कि 20 क्विंटल इमली खरीदी है तो मुख्यमंत्री ने कमीशन जोड़ कर बताया 9200 रुपये मिलेगा।