रायपुर 28 मई 2022
गौठान के बारे में पूछने पर रंजीता कोर्राम ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भेंट-मुलाकात में बताया कि छिंदली ग्राम में 2020 से गौठान खुला है। 27970 किलो गोबर खरीदे हैं। 40 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेचे हैं, इस पैसे से मुर्गी खरीदे और हल्दी लगाने का भी कार्य कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने रंजीतो बहन कहकर संबोधित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
वहीं राशनकार्ड के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर अंजलि पुजारी ने बताया कि राशन कार्ड बन गया है 35 किलो चावल मिलता है, शक्कर नामक चना मिलता है। अंजलि ने बताया कि एक महीने का चावल दो महीने तक खाते हैं।