नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), पीवी सिंधु (PV Sindhu) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) खेल जगत के ऐसे नाम हैं, जिनके प्रशंसकों की दुनियाभर में कोई कमी नहीं हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि ये नाम दुनियाभर के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं. चौंकिए मत, दरअसल यहां मैकफे (McAfee) की मोस्ट डेंजरस सेलिब्रेटी लिस्ट की बात हो रही है. मैकफे के शोध में ऐसी लोकप्रिय हस्तियों की पहचान की गई है, जो सबसे ज्यादा जोखिमभरे सर्च परिणाम निर्मित करती हैं. ये इस शोध का 13वां संस्करण है. इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का है. इन खिलाड़ियों के नाम सर्च करने पर उनके फैंस को मैलिशियस वेबसाइट्स एवं वायरस का खतरा रहता है.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) न केवल भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) बल्कि पूरी दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में गिने जाते हैं. उनकी चतुर रणनीति, कुशल नेतृत्व और मुश्किल से मुश्किल हालात में संयम और धैर्य से फैसले लेने की क्षमता उन्हें औरों से अलग करती है. धोनी की लोकप्रियता ने साइबर अपराधियों को उपभोक्ताओं को मैलिशियस वेबसाइट्स की ओर लुभाने का मौका दे दिया, जो मालवेयर इंस्टॉल कर व्यक्तिगत जानकारी एवं पासवर्ड चुरा सकते हैं
इस सूची में दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दूसरे नंबर पर हैं. सर्वाधिक जोखिमभरे सर्च परिणाम निर्मित करने वाली टॉप-10 हस्तियों में धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और सचिन के अलावा महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) शामिल हैं. साथ ही टॉप-10 में रीयलिटी टीवी शो बिग बॉस के विजेता गौतम गुलाटी, बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन, पॉप सिंगर बादशाह, अभिनेत्री राधिका आप्टे और श्रृद्धा कपूर भी शामिल हैं.
मैकफे इंडिया (McAfee India) के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग एवं मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकट कृष्णापुर ने कहा, ‘इंटरनेट की आसान उपलब्धता एवं अनेक कनेक्टेड डिवाइस ने यूजर्स को पूरी दुनिया से कंटेंट प्राप्त करना आसान बना दिया है. जहां भारत में सब्सक्रिप्शन पर आधारित कंटेंट प्लेटफाॅर्म बढ़ रहे हैं, वहीं नेटिजंस बड़ी स्पोर्टिंग इवेंट्स, मूवीज, टीवी शो एवं अपने चहेते सुपरस्टार की इमेजेस के लिए निशुल्क एवं पायरेटेड कंटेंट तलाशते हैं. दुर्भाग्य से उन्हें इस तरह का कंटेंट प्रदान करने वाली मैलिशियस वेबसाइट्स द्वारा उत्पन्न जोखिम का अनुमान नहीं होता.’ उपभोक्ताओं के लिए यह जरूरी है कि वो इन जोखिमों को समझें, क्लिक करने से पहले विचार करें और ऐसे संदेहास्पद लिंक्स पर न जाएं, जो उन्हें निशुल्क कंटेंट दिखाने के लिए लुभाता हो.’
मैकफे (McAfee) ने उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं.
1. एमएस धोनी से संबंधित कंटेंट मुफ्त में प्राप्त करने के इच्छुक यूजर्स सावधान रहें और केवल भरोसेमंद स्रोत से ही डाउनलोड करें. मालवेयर युक्त थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाने की बजाए ऑफिशियल रिलीज का इंतजार करें.
2. गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स का उपयोग न करें. कई गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स पर पायरेटेड वीडियो फाइल के रूप में मालवेयर या एडवेयर छिपे होते हैं. वीडियो केवल प्रतिष्ठित स्रोत से ही स्ट्रीम करें.
3. मैकफे टोटल प्रोटेक्शन जैसे विस्तृत सिक्योरिटी समाधान की मदद से मैलिशियस जोखिमों से बचा जा सकता है. इससे आप मालवेयर, फिशिंग के हमलों एवं अन्य जोखिमों से सुरक्षित रहेंगे.
4. वेब रेप्यूटेशन टूल जैसे निशुल्क मैकफे वेब एडवाइजर का उपयोग करें, जो मैलिशियस वेबसाइट के बारे में सचेत कर देता है.
5. पैरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर का उपयोग करें. बच्चे भी सेलिब्रिटीज के फैन होते हैं, इसलिए डिवाइस पर अपने बच्चे के लिए लिमिट्स सुनिश्चित कर दें.