बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल होंगे ये पांच खिलाड़ी, बुलेट की रफ्तार से बनाते हैं रन!

नई दिल्‍ली. वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के सामने अब बांग्लादेश की चुनौती है, जो अगले माह भारत का दौरा करने वाली है. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) तीन नवंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी. जिसके स्‍क्वॉड की घोषणा 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को होगी. भारत के आगे आने वाले शेड्यूल को देखते हुए  टीम के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. वहीं पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.

यशस्वी जायसवाल: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में 17 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जगह मिलने की ज्यादा संभावना है. विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा. टूर्नामेंट में इस लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज ने छह‌ मैचों में एक दोहरा शतक, दो शतक और एक नाबाद अर्धशतक जड़ा. मुंबई के इस ओपनर ने छह मैचों में 104.05 की स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 49 चौके और 25 छक्के लगाए. अगर ओपनिंग जोड़ी के साथ चयनकर्ता छेड़छाड़ नहीं करते हैं तो उन्हें उस स्थिति में मौका मिल सकता है, अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जाता है. क्योंकि कोहली वर्ल्ड कप से लगातार खेल रहे हैं.

देवदत्त पडिक्कल: कर्नाटक के ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के नंबर एक बल्लेबाज हैं. उन्होंने 10 मैचों में अभी तक 598 रन जड़ ‌दिए हैं. इस सीजन में  उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं. अपनी इस दमदार प्रदर्शन से उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है. हालांकि 20 साल के देवदत्त भी ओपनर हैं और यशस्वी के मुकाबले टी20 टीम में उनकी संभावना इसीलिए कम लग रही है, क्योंकि यशस्वी की तुलना में उनका स्ट्राइक रेट 81.13 का ही है.

शाहरुख खान: विजय हजारे ट्रॉफी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बेहतरीन फिनिशर साबित हुए हैं. गुजरात के खिलाफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए उन्होंने नाबाद 56 रन बनाए. सेमीफाइनल में जब टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था तब 24 साल के शाहरुख नायक बनकर उभरे. उन्‍होंने फिनिशर की भूमिका को अच्‍छे से निभाया है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  ने इस सीजन में 11 मैचों की 7 पारियों में 54.25 की औसत 217 रन बनाए हैं. वे 3 बार नॉट आउट लौटे हैं और इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 127 का रहा है. उनके बल्‍ले से 16 चौके और 10 छक्‍के लगाए हैं. हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में वह बांग्लादेश के खिलाफ वह टीम इंडिया के अच्छे फिनिशर साबित हो सकते हैं. दरअसल पंड्या चोट से जूझ रहे हैं और सर्जरी के लिए उन्हें लंदन भी जाना पड़ा था.

शिवम दुबे: विजय हजारे ट्रॉफी में  मुंबई के स्टार ऑल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भी टीम इंडिया (Team India) का दरवाजा खटखटा दिया है. हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टीम को एक  ऑल राउंडर की जरूरत है. शिवम मीडियम पेसर भी हैं उनका दावा मजबूत होता है. विजय हजारे ट्रॉफी में 26 साल के इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनाें से कमाल किया. आठ पारियों में शिवम ने एक शतक सहित कुल 177 रन बनाए, जबकि पांच विकेट लिए. डोमेस्टिक टी20 में बल्लेबाजी में इनका स्ट्राइक रेट 142.35 का है.

दिनेश कार्तिक: अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हमेशा से ही खुद को एक अच्छे फिनिशर के रूप में साबित किया है. एमएस धोनी (MS Dhoni) की गैरमौजूदगी में कार्तिक उनका रोल निभाते हैं. अगर विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो 11 मैचों की आठ पारियों 124.46 की स्ट्राइकर रेट से 407 रन बनाए. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 97 का रहा.  इस टूर्नामेंट में ‌कार्तिक सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा एक मैच में 95 रन और एक मुकाबले में नाबाद 65 रन बनाए थे. आठों पारियों में दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान दिया. पिछले साल निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में कार्तिक ने आठ गेंदाें पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *