ISL 2019: सपने सच होने जैसा है अनिकेत के बॉल ब्वॉय से लेकर जमशेदपुर एफसी तक का सफर

ज्यादा समय पहले की बात नहीं है जब 14 साल के अनिकेत जाधव (Aniket Jadhav) हीरो इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के पहले सीजन में पुणे के बालेवाडी स्टेडियम में प्रीतम कोटाल (Pritam Kotal) और लैनी रोड्रिगेज (Lenny Rodrigues)  जैसे खिलाड़ियों को बॉलब्वॉय के तौर पर गेंद को पास कर रहे थे. लीग के छठे सीजन में अनिकेत (Aniket Jadav) अब जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) के साथ आईएसएल डेब्यू कर रहे हैं.

फीफा अंडर-17 विश्व कप (FIFA U17 World Cup) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे अनिकेत (Aniket Jadhav) ने मंगलवार को ओडिशा एफसी (Odisha FC) के खिलाफ मुकाबले से आईएसएल (ISL) में अपना डेब्यू किया.

19 वर्षीय अनिकेत ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो अपने पहले हीरो आईएसएल सीजन में जमशेदपुर एफसी के साथ जुड़ने के लिए मैं बहुत उत्साहित था. मैं इस सीजन के लिए तैयार हूं.’

सीनियर खिलाड़ियों से बात करने के बाद जमशेदपुर एफसी से जुड़े

यह पूछे जाने पर कि जमशेदपुर एफसी को आपने क्यों चुना, उन्होंने कहा, ‘जब मैं युवा था तब मैं आईएसएल के पहले दो सीजन में पुणे के बेलवाडी स्टेडियम में बॉल ब्वॉय के तौर पर सुब्रतो पॉल और स्टीवन डियास (जमशेदपुर एफसी के सहायक कोच) जैसे दिग्गजों को फॉलो करता था . जमशेदपुर एफसी के साथ जुड़ने से पहले मैंने पांच-छह सीनियर खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी और सभी ने क्लब के बारे में अच्छी बातें कही थीं.’

ब्लैकबर्न रोवर्स के लिए खेल चुके हैं अनिकेत

सीजन की समाप्ति के दौरान अनिकेत को इंग्लिश क्लब ब्लैकबर्न रोवर्स में तीन महीने की ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. वहां उन्होंने शानदार अनुभव हासिल किया, जिसका वह आईएसएल में इस्तेमाल करना चाहते हैं.

अनिकेत ने कहा, ‘मेरे लिए यह एक शानदार दौरा था. एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में मैंने बहुत कुछ सीखा. ब्लैकबर्न रोवर्स में खिलाड़ियों और कोचों से सीखने के लिए बहुत कुछ था, जिसे अब मैं इस सीजन में इस्तेमाल करूंगा.’

जमशेदपुर एफसी ने पिछले सीजन अनिकेत के साथ करार किया था लेकिन बाद में एरॉज को लोन पर दे दिया था.  अनिकेत को निश्चित रूप से यह पता था कि अनुभवी सीके विनीत और भारत के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी फारूख चौधरी जैसे दिग्गजों से पहले टीम शीट पर अपना नाम लिखना उनके लिए बहुत मुश्किल है. लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से अपने तरीके से ही इस काम को अंजाम दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *