महासमुंद : जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत फिट गवर्नमेंट एम्प्लॉई एवं टेलीमेडिसिन सप्ताह का आयोजन 11 जून तक

जिले में टेलीमेडिसिन के द्वारा तीन दिन में पांच हजार 966 मरीजों का किया गया इलाज एवं परामर्श

महासमुंद 09 जून 2022

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे के निर्देशन में महासमुंद जिले में स्थित समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत फिट गवर्नमेंट एम्प्लॉई एवं टेलीमेडिसिन सप्ताह का आयोजन 6 जून से 11 जून तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों का जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थित होकर ईलाज एवं परामर्श की सेवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में जिले के समस्त मेडिकल ऑफिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। क्योंकि जिले के अधिकांश स्वास्थ्य केन्द्र दूर-दराज क्षेत्रों में स्थित है। इसे ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पहले केवल शहरी क्षेत्रों में ही टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध हो पाता था। लेकिन अब ग्रामीणों क्षेत्रों में भी टेलीमेडिसिन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत गैर संचारी रोग जैसे शुगर, उच्च रक्तचाप, कैंसर की स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। महासमुन्द जिले में 6 जून से  8 जून के बीच 5966 मरीजों का इलाज एवं परामर्श टेलीमेडिसिन के द्वारा किया जा चुका है, जो कि दिए गए लक्ष्य का 118 प्रतिशत है। कार्यक्रम का मॉनिटरिंग एनसीडी जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध कसार, प्रभारी सलाहकार राहुल कुमार, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट प्रशांत कुमार द्वारा किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों को अपने क्षेत्र के हेल्थ वेलनेस सेंटर में उपस्थित होकर इस सेवा का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *