दंतेवाड़ा, 9 जून 2022
मां दंतेश्वरी की पावन धरा धाम दंतेवाड़ा में जिले के अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव प्रतिष्ठित सप्ताह के तहत ’ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम’ का आयोजन विगत दिवस मां दंतेश्वरी प्रांगण स्थित मंगल भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती पायल गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के समस्त बैंक मैनेजर, ब्रांच मैनेजर एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा आजीविका एवं बैंकिंग संबंधित जानकारियां दी गई एवं अच्छे कार्य करने हेतु महिलाओं को बैंक लिंकेज के माध्यम से चेक वितरण किया गया एवं आजीविका स्थापित करने हेतु संबोधित भी किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मैनेजर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अग्रणी बैंक मैनेजर श्री तिग्गा के द्वारा बैंकर्स को समूह के महिलाओं एवं अन्य ग्राहकों के साथ आपसी समन्वय कर लेन देन व अन्य कार्य संपादित करने हेतु आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक महिलाएं एवं पुरुष इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित थे।