Modi Cabinet Decision : सरकार ने फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ाया, कैबिनेट का फैसला

नई दिल्‍ली। केंद्रीय कैबिनेट ने आज एक अहम फैसला करते हुए फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि कैबिनेट ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अनुसार गेहूं और जौ के लिए MSP 85 रुपए, चने में 255 रुपए, मसूर (मसूर) में 325 रुपए, सरसों में 225 रुपए की बढ़ोतरी की है।

मोदी मंत्रिमंडल ने दिवाली से पहले देश के अन्नदाता किसानों के लिए समर्थन मूल्य बढ़ाकर सौगात दी है। गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 85 रुपए तो मसूर के मूल्य में सर्वाधिक 325 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को हुई कैबिनेट व आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में गैर तेल कंपनियों को भी पेट्रोल-डीजल बेचने की इजाजत और एमटीएनएल व बीएसएनल के विलय की मंजूरी दे दी गई।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इन फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए रबी सीजन 2019-20 के लिए एमएसपी बढ़ाया गया है। यह बढ़ोतरी सरकार की कृषि मूल्य सलाहकार समिति सीएसीपी की सिफारिशों के आधार पर की गई है। रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं है, जिसकी बुवाई नवंबर से शुरू हो जाएगी।

यह रहेगा समर्थन मूल्य (रुपए/क्विंटल)

फसल नया मूल्य पुराना वृद्धि

गेहूं 1925 1840 85

जौ 1525 1440 85

मसूर 4800 4475 325

चना 4875 4620 255

सरसों 4425 4200 225

सूरजमुखी 5215 4945 270

कैबिनेट के अन्‍य फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) और एमटीएनएल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) और दोनों के सैद्धांतिक विलय को पुनर्जीवित करने की योजना को मंजूरी दी। टेलीकॉम PSE (पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज) को .VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) पैकेज की पेशकश करने के लिए 4 जी का स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाना है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि ना तो एमटीएनएल या बीएसएनएल को बंद किया जा रहा है, न ही विनिवेश किया जा रहा है, न ही किसी तीसरे पक्ष को काम पर रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *