BJP जल्द करेगी सरकार बनाने का दावा पेश, सभी निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन: सूत्र

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के नतीज आ चुके हैं. किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. 40 सीटें जीतकर भाजपा (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी जल्द सरकार (Government) बनाने का दावा पेश करेगी. बीजेपी के 5 बागी निर्दलीय समेत सभी निर्दलीय जीतकर आए विधायको का बीजेपी को समर्थन मिला गया.

निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद, रणजीत सिंह और हलोपा के गोपाल कांडा का भी बीजेपी को समर्थन मिला है. शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. बैठक में मनोहर लाल को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. नेता चुने जाने के बाद कल शाम को सीएम मनोहर लाल पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं.

वहीं गोपाल कांडा का कहना है कि सभी विधायक उनके संपर्क में हैं. शुक्रवार को वो समर्थन देने पर फैसला करेंगे. इससे पहले गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा ने कहा था कि हमारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत हो गई है और हम बीजेपी के साथ जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *