सलमान खान ने रिलीज से पहले ही कर ली ‘दबंग 3’ Flop होने की तैयारी

मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है. इसी बीच सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabbang 3) सुर्खियों में आ गई है. सलमान खान (Salman Khan) की इस मोस्ट अवेडेट फिल्म का ट्रेलर कल ही रिलीज हुआ है. जिसके बाद से ही इस फिल्म को ताबड़तोड़ पसंद किया जा रहा है. वहीं ‘दबंग 3’ के ट्रेलर लॉन्च ईवेंट पर सलमान खान ने मीडिया से खुलकर बातें की. बातों-बातों में फिल्म के बॉक्स ऑफिस को लेकर सलमान खान की टेंशन सामने आ गई. उन्होंने फिल्म को लेकर ऐसी बात कह डाली कि सुनने वाले हैरान रह गए.

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि ‘दबंग 3’ के ट्रेलर लॉन्च पर अरबाज खान ने बताया कि salman khan ने इस फिल्म के लिए क्रिएटिव डिसीजन लिए हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए सलमान ने खुद पूरी तरह इन्वॉल्व होकर काम किया है सलमान ने ‘दबंग 3’ की स्टोरी से लेकर कास्ट तक में योगदान दिया है. ऐसे में कहें तो ये फिल्म पूरी तरह से सलमान खान की है. अरबाज की ये बात सुनकर सलमान तुरंत बोले कि ‘अरबाज ने इतना सब कहकर साफ कर दिया है कि अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो, मेरी वजह से होगी’.

सलमान ने ट्रेलर लॉन्च पर ही ‘दबंग 3’ के फ्लॉप होने की प्लानिंग कर डाली. उन्होंने कहा, ‘ये फिल्म क्रिटिक्स के लिए है, क्रिटिक्स कहेंगे वाह क्या स्टोरी है’. इतना कहकर सलमान हंसने लगते हैं फिर कहते हैं कि ‘अगर हमारी फिल्म ‘दबंग 3′ पिटेगी तो सिर्फ मुंबई में नहीं, बल्कि चेन्नई और बेंगालुरु में भी पिटेगी. इस फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में भी डब करके रिलीज़ किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म पिटी तो देश भर में पिटेगी और अगर हिट हुई तो देश भर में हिट होगी’.

जहां एक तरफ ट्रेलर लॉन्च पर ही फिल्म फ्लॉप होने बात करने से लोग बचते हैं, वहीं सलमान ने तो पूरी प्लानिंग ही कर डाली. हालांकि ये सब उन्होंने मजाक में ही कहा. बहरहाल, हम आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान, सोनाक्षी के अलावा अरबाज खान और सुदीप भी नजर आएंगे. वहीं ‘दबंग 3’ से अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *