दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) की खबर सामने आई है. इस  मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेश सेल (Special sale) और बदमाशों के बीच कंझावाला इलाके में मुठभेड़ हुई है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

बता दें कि इधर दिल्ली में मुठभेड़ की घटनाएं कुछ बढ़ गई हैं. बीते 23 अक्टूबर को भी दिल्ली के कनॉट प्लेस में बुधवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हो गई थी. इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. तीनों की पहचान सलीम, इस्माइल और साउंड के रूप में की गई थी, जो कुख्यात चेन स्नैचर बताए जा रहे थे. इनमें से दो चेन स्नैचर मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्तपाल में भर्ती करा दिया था.

विभिन्न इलाकों में मामला दर्ज
तब पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आरोपी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई चोरी और झपटमारी की कई घटनाओं में वांछित हैं. इन्होंने अधिकतर घटनाओं को पॉश कनॉट प्लेस के आसपास अंजाम दिया था. बुधवार सुबह सूचना के आधार पर पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए शंकर मार्केट के पास जाल बिछाया था. इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.

इन अपराधों में रह चुके हैं शामिल
अधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह आरोपियों ने द्वारका से कनॉट प्लेस साइकल से आए 24 वर्षीय व्यक्ति से आईफोन और थी. पिछले हफ्ते कनॉट प्लेस में साइकिल से जा रहे वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी से बैग छीन लिया था, जिसमें मोबाइल फोन और नकदी थी. उन्होंने बताया कि अधिकतर मामलों में चार लोग शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *