चंडीगढ़. हरियाणा (Haryana) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सरकार बनाने के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) ने समर्थन दे दिया है. शुक्रवार रात दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah) और दुष्यंत चौटाला (Dushyant Singh) ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर गठबंधन का ऐलान किया. समझौते के तहत राज्य में बीजेपी (BJP) का मुख्यमंत्री (Chief Minister) होगा जबकि डिप्टी सीएम (Deputy CM) पद जेजेपी (JJP) को मिलेगा.
कांग्रेस ने इस गठबंधन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेजेपी हमेशा बीजेपी की ‘बी’ टीम ही रहेगी. उसने जेजेपी के बीजेपी से गठबंधन की जमकर आलोचना की है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता (Congress National Spokesperson) रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, ‘आखिर ढोल की पोल खुल ही गई. जेजेपी-लोकदल बीजेपी की ‘बी टीम थे, हैं और हमेशा रहेंगे. जब बीजेपी को समाज का बंटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जेजेपी-लोकदल कठपुतली बन साथ खड़े हो जाएंगे. जनता अब तो असलियत जान गई है और पहचान गई है.’
वहीं एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा, ‘सच्चाई ये है कि खट्टर सरकार (Khattar Government) को जनता ने जनमत से दरकिनार कर दिया है. सच्चाई ये भी है कि जेजेपी-बीजेपी के खिलाफ लोगों से जनमत मांगकर 10 विधायक जीत कर आई. जेजेपी ने वादा किया था कि कभी बीजेपी से गठबंधन नहीं करेंगे. सत्ता की ड्योढ़ी (दहलीज) कसमों-वादों से बड़ी हो गई.’