नई दिल्ली. दिल्ली (New Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी में डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त किए जाने से चार दिन पहले शुक्रवार को 104 नई बसों को हरी झंडी दिखाई. केजरीवाल ने द्वारका सेक्टर 22 स्थित बस डिपो में इन बसों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह कदम दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करेगा.
बता दें कि इसी साल अगस्त में सीएम केजरीवाल ने महिलाओं के लिए 29 अक्टूबर, भाई दूज के दिन से डीटीसी बसों और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अगले सप्ताह तक शहर की बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनमें मार्शल की नियुक्ति करेगी. यह बसें आधुनिक तकनीक से लैस हैं जिसमें सीसीटीवी कैमरे और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन, दिव्यांग यात्रियों के लिए हाईड्रॉलिक लिफ्ट शामिल हैं.
क्लस्टर योजना में 1000 लोफ्लोर बसें शामिल की जाएंगी