नारायणपुर, 26 सितंबर 2022
शासन की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तर पर कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जनदर्शन का आज प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक किया गया, जिसमें जिले के अंदरूनी गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण आकर अपनी मांग एवं समस्याओं संबंधी आवेदन दिय। प्राप्त आवेदनों में श्री सोनारू ने शाला में भवन निर्माण, और नये शिक्षक की मांग की। वहीं श्री भोदूराम ने आदिवासी की जमीन पर 16वीं बटालियन द्वारा जबरन कब्जा करने और लच्छू वड्डे ने बोरपाल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को गांव की सीमा में किराना दुकान का संचालन करने की अनुमति प्रदान करने संबंधी आवेदन शामिल है। कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनदर्शन में समस्या-शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।