Diwali 2019: रेलवे ने दिवाली के दिन रद्द की 200 से ज्यादा ट्रेनें, यात्रा से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

रविवार को 200 से ज्यादा ट्रेंनों रद्द कर दिया है. रेलवे ने एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के साथ कुछ पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया है. सफर से पहले आप रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करें, नहीं तो आपको बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

200 से ज्यादा ट्रेनें हुई रद्द

रेलवे की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को कुल 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में रेलवे जोनों में मरम्मत के काम करने को लिए कई ट्रेनें को रद्द किया गया है. ट्रेनें को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इनको रद्द किया गया है. रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है

रेलवे ने जिन रेलगाड़ियों को कैंसिल किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर डाल दी है. वहीं स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की सूचना दी जा रही है. 139 सेवा पर SMS कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है. वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *